(NRP) 18.11.2015
चित्तूर की मेयर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। नवभारत टाइम्स ने पुलिस के हवाले से लिखा कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह माना जा रहा है। डीआईजी अनंतपुर रेंज के सत्यनारायण के अनुसार यह घटना चित्तूर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के दफ्तर में हुई, जब पांच-6 नकाबपोश लोग मेयर कतारी अनुराधा के चैंबर में घुस आए और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर अनुराधा के पति के मोहन के चैंबर में घुस गए और उन पर भी हमला कर दिया। उन पर चाकुओं से हमला करने से पहले हमलावरों ने उन्हें गोली मारी। मोहन फिलहाल क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल वेल्लोर में भर्ती हैं।