(NRP) 13.12.2015
नई दिल्ली. जापान व भारत के बीच हुआ परमाणु करार दोनों देशों के बीच मील का पत्थर साबित होगा। इस डील को अगर भारत के नजरिए से देखा जाए तो भारत को इससे जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है। जापान परमाणु ऊर्जा बाजार का एक प्रमुख विशेषज्ञ है। लिहाजा इसके साथ भारत की यह डील दुनिया के अन्य देशों को भी राह दिखाएगी।
[su_button url=”http://www.punjabkesari.in/national/news/japan-gives-india-its-second-most-important-nuclear-deal-422770″ target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]पंजाब केसरी[/su_button]