पटना News Rating Point (18.08.2015).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए के स्पेशल पैकेज का एलान कर दिया। प्रधानमंत्री आरा में कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे थे। हालांकि, जनता दल यूनाईटेड ने इसे राजनीतिक रिश्वत करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि यह मतदाताओं को लुभाने के लिए पैकेज है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के लिए घोषित पैकेज का विवरण जानने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें-
[su_button url=”http://inbministry.blogspot.in/2015/08/prime-ministers-package-for-bihar-2015.html?m=1″ target=”blank” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]Details[/su_button]