मुलायम ने कहा- रेप एक करता है और तीन बेगुनाह फंसते हैं

0

लखनऊ (News Rating Point) 19.08.2015

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रेप पर एक फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने लखनऊ में एक कार्यक्रम में यह बयान दिया कि एक महिला का गैंगरेप कभी होता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति भले ही एक महिला का रेप कर सकता है, चार लोग नहीं. उन्होंने कहा कि एक महिला का रेप एक व्यक्ति करता है और चार लोगों पर केस दर्ज होता है.यह गलत बात है. उन्होंने कहा कि मीडिया भ्रामक तरीके से गैंगरेप की खबर को दिखाता है.

Watch video of Mulayam Singh Yadav-

[su_youtube url=”https://youtu.be/0_eTW1zxmFE” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here