HIT **** (News Rating Point) 26.12.2015
इस सप्ताह व्यापमं घोटाले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा भोपाल जेल से रिहा होने की वजह से चर्चा में रहे. चैनलों पर वो इस वजह से छा गए कि उनका भव्य तरीके से जेल के बाहर स्वागत किया गया.उन पर फूल-मालाएं लाद दी गयीं. लक्ष्मीकांत ने रिहा होकर बाहर आते हुए जेल परिसर के बाहर स्थित मंदिर पर दर्शन किये. दर्शन के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि ग्रह नक्षत्र खराब थे, अब स्थितियां ठीक हो गई हैं. भोपाल के सेंट्रल जेल में उत्सव का माहौल था. उनकी रिहाई के मौके पर वाहनों और लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ZgbEkcNrb98″ width=”400″ height=”300″]