अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला

0

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। ट्विटर का लिखा कि

ये है शर्मनाक योगी सरकार ,
वसूलीबाज भाजपा सरकार👇
बदायूं में पुलिस ने महिला से पैसे वसूले और हमीरपुर में पुलिसवाले ने महिला की पिटाई की जिससे महिला के गुप्तांगों में चोट आई ,
देखिए जरा !
ये यूपी में योगीराज में बेलगाम और अत्याचारी पुलिस के हालात ,यही है शर्मनाक योगीराज ?

ये ट्वीट समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के हैंडल से ट्वीट हुआ, जिसे अखिलेश यादव ने रिट्वीट किया। इसके अलावा कुछ और ट्वीट कर आखिर यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला।

उन्होंने भर्ती में सॉल्वर घोटाले पर भी ट्वीट किया था। लिखा था – आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं।
भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है। सरकार को यह ट्वीट ही सबसे ज्यादा खला और सरकार की तरफ ब्रजेश पाठक ने इस पर पलटवार किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here