एनआरपी डेस्क
लखनऊ। राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन ने सभापति धनखड़ के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। ये खबर देश के सभी प्रमुख अखबार, चैनल और डिजिटल मीडिया की सुर्खियों में है। विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ पक्षपाती हैं और सत्ताधारी दल का समर्थन करते हैं।
कांग्रेस, टीएमसी और AAP सहित 70 से अधिक सांसदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। विगत 75 सालों यह पहली बार है कि राज्यसभा के सभापति के ख़िलाफ़ विपक्ष INDI गठबंधन अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इसपर राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम सदन चलाना चाहते हैं, हमने ऐसा कोई नोटिस नहीं दिया, जिससे सदन में व्यवधान हो। अडानी को बचाने, संभल का मुद्दा न उठाने, बेरोजगारी पर चर्चा न करने के लिए सदन को फिर से स्थगित कर दिया गया, BJP जानबूझकर सदन चलने नहीं दे रही है।