Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT 1/2* (News Rating Point) 25.07.2015
उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों के निर्माण के लिए विश्व बैंक से ऋण लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दो फिल्मों ‘मिस टनकपुर हाजिर हों’ तथा ‘इश्क के परिंदे’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने तथा कतिपय उत्पादों को मंडी परिषद की कृषि उत्पाद सूची में शामिल करने का भी निर्णय हुआ. ये निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में किए गए. उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के तहत विश्व बैंक से वित्त पोषण के लिए अनुमोदन दे दिया गया. परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए लोक निर्माण विभाग मंत्री को अधिकृत किया गया है. फिल्म बजरंगी भाईजान को भी टैक्स फ्री किया गया. बाद में उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को टैक्स फ्री करने पर सलमान खान ने राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया. फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने पिछले सप्ताह अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और उसके बाद मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को कर मुक्त करने का फैसला किया.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here