Bhanu Pratap Singh, IPS, Uttar Pradesh

0

(News Rating Point) 17.06.2016
लखनऊ. मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों पर सतर्कता निदेशक भानु प्रताप सिंह के खिलाफ जाँच शुरू हो गयी. एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने उनके खिलाफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शिकायत की थी कि श्री सिंह ने शासन को सूचना दिए बिना 1/13 विजय खंड में 540 वर्ग मीटर का एक प्लॉट खऱीदा है़, जिसकी जाँच कराने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने श्री सिंह द्वारा विजय खंड-2 स्थित अपने घर के सामने गंजे शहीदान नामक कब्रिस्तान पर 1000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने की भी शिकायत की थी. पत्रिका ने लिखा कि मुख्यमंत्री कार्यालय का आदेश डीजीपी कार्यालय को संदर्भित हुआ जिस पर आईजी लोक शिकायत ने उसे आईजी कार्मिक को शासन के अपेक्षानुसार जाँच किये जाने को कहा है।
[su_button url=”http://www.patrika.com/news/lucknow/chief-minister-akhilesh-yadav-the-probe-order-1325580/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here