(News Rating Point) 17.06.2016
समाजवादी पार्टी नेता के बेटे की पिटाई के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर गोरखपुर के एसएसपी अनन्त देव को निलंबित किया गया. जमीन के विवाद में पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के पुत्र गौरव यादव की कैंट थाने में जमकर पिटाई की थी. इस मामले को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ हल्लाबोल शुरू कर दिया था. सपा नेताओं के बढ़ते दबाव के चलते देव ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था मगर सपा की स्थानीय इकाई देव के निलंबन पर तुली हुई थी. अंततः कार्यकर्ताओं की जीत हुई और एसएसपी को निलंबित कर दिया गया.