(NRP) 14.12.2015
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के नेता विनोद बर्थवाल की पुस्तक ‘मुलायम सिंह यादव और उत्तराखंड’ का विमोचन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देश के अन्य राज्यों में भी समाजवादी पार्टी के विस्तार का आह्वान किया। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सबसे तेज विकास करने वाला राज्य है।
[su_button url=”http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-sp-in-other-states-have-also-called-for-expansion-akhilesh-508172.html” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]