HIT * (News Rating Point) 24.10.2015
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सप्ताह महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसने के लिए मीडिया में छा गए. उन्होंने इस सप्ताह सवाल किया कि महंगाई रोकने का प्रधानमंत्री का फॉर्मूला कहां गया? उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त मोदी ने देश भर में घूम-घूमकर कहा था कि हम महंगाई कम कर देंगे. हमारे पास फॉर्मूला है. अब वह समय आ गया है, जब उनका फॉर्मूला लागू होना चाहिए. दाल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार महंगाई बढ़ जाती है तो कम नहीं होती. महंगाई रोकने के लिए अगर केंद्र सरकार के पास कोई कारगर उपाय है तो उसे लागू करे, समाजवादी सरकार उसमें पूरा सहयोग करेगी. इस मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू मुख्यमंत्री ने महंगाई के सवाल पर कहा- इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कितनी जिम्मेदार है, यह बहस का विषय हो सकता है, लेकिन संतुलन तो बनाना पड़ेगा. दाल की लगातार बढ़ रही कीमतें चिंता का विषय है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)