Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT **** (News Rating Point) 29.10.2016
समाजवादी पार्टी और परिवार के झगड़े के कारण पार्टी और परिवार में भले ही अखिलेश यादव का कद छोटा हुआ हो, लेकिन आम जनता के बीच अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ी है. सी-वोटर के नये सर्वे में यह बात सामने आयी है कि सपा के झगड़े से अखिलेश यादव को फायदा हुआ है और उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हुआ है. इस सर्वे में सितंबर और फिर अक्तूबर में अखिलेश की लोकप्रियता को जांचने के लिए आम लोगों से सवाल किये गये. सर्वे में यह पाया गया कि सितंबर में जहां अखिलेश को पसंद करने वालों की संख्या 77.1 थी, वहीं अक्तूबर में वे 83.1 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. वहीं मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश 66.7 प्रतिशत लोगों की पसंद थे, जबकि अक्तूबर में उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने वालों की संख्या 75.7 हो गयी है. समाजवादी पार्टी में सत्ता को लेकर मचे ताजा घमासान में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पलड़ा भारी रहा है. पार्टी के दिग्गज नेताओं और सीनियर मंत्रियों के खिलाफ अखि‍लेश की रणनीति से सियासी पंडित भी हैरान हैं. हालांकि, अखिलेश यादव को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद गंवाना पड़ा और वो अमर सिंह का भी कुछ नहीं बिगाड़ पाए. लेकिन मुलायम के सियासी कुनबे में ताजा कलह के बाद अखिलेश यादव पार्टी का लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं. अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव समेत चार कैबिनेट मंत्रियों को सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया लेकिन मुलायम और शिवपाल के वफादार रहे गायत्री प्रजापति को इस बार सीएम ने नहीं हटाया. यहां तक कि 23 अक्टूबर को अखिलेश की ओर से बुलाई गई विधायकों की बैठक में भी प्रजापति ने हिस्सा लिया जबकि शिवपाल को न्योता तक नहीं दिया गया था. अखिलेश की उस बैठक में 180 के करीब विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आस्था दिखाई. इससे पार्टी के भीतर बने शिवपाल खेमे को काउंटर करने में मदद मिली. यादव कुनबे में जारी कलह के बीच मुलायम के बड़े वफादारों में एक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जैसे मंत्रियों और दिग्गज समाजवादी राम कोविंद चौधरी का भी अखिलेश को साथ मिला. इन दोनों ने पार्टी आलाकमान को संदेश दिया कि मुलायम सिंह यादव उनके सबसे बड़े नेता हैं लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ही सीएम का चेहरा हैं. समाजवादी पार्टी और फैमिली में जारी विवाद के बीच अखिलेश यादव ने एक नया वीडियो कैम्पेन लॉन्च किया है. इसमें दिखाया गया है कि वह किस तरह परिवार की जिम्‍मेदारी निभाते हुए सीएम के तौर पर भी बेहतरीन काम कर रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here