Akhilesh Yadav Samajwadi Party

0

HIT ***** (News Rating Point) 05.11.2016
अपनी सफल रथयात्रा की शुरुआत करने की वजह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चर्चा में रहे. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को सरकार और संगठन को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया. सीएम अखिलेश की ‘विकास से विजय की ओर’ रथयात्रा में मुलायम ने पहुंचकर इस बात के भी संकेत दे दिए कि अखिलेश के हर फैसले को उनकी हरी झंडी है. रथ यात्रा को रवाना करते हुए मुलायम ने अखिलेश को ‘विजयी हो’ का आशीर्वाद भी दिया. वहीं, सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी अखिलेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा,’उनकी यात्रा सफल हो.’ लामार्ट ग्राउंड में रथ यात्रा की शुरुआत के समारोह में सीएम ने भरोसा जताया कि जो विकास कार्य पिछले साढ़े चार साल में हुए हैं, उसी आधार पर जनता 2017 में उन्हें दोबारा मौका देगी. उन्नाव में यात्रा के पहले चरण की समाप्ति पर सीएम ने कहा, चुनाव सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं विकास कार्यों से जीते जाते हैं. समाजवादी परिवार में दिखी तल्खियों के बाद गुरुवार को पहली बार पूरा समाजवादी परिवार मंच पर साथ दिखा. खुद मुलायम छोटे भाई शिवपाल को साथ लेकर आए. प्रफेसर रामगोपाल तो नहीं आए पर उनके बेटे और सांसद अक्षय यादव वहां मौजूद थे. इसके अलावा एबीपी न्यूज-सिसरो के एक त्वरित सर्वे में सीएम पद के लिए अखिलेश सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के तौर पर उभरे. हैं. 26-28 अक्टूबर के बीच हुए सर्वे में पांच विधानसभा सीटों पर 1500 लोगों से कई सवाल पूछे गए. इसमें सबसे ज़्यादा 31% का मानना है अखिलेश को ही अगला सीएम होना चाहिए. जबकि दुसरे नम्बर पर मायावती लोगों की पसंद थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here