Alka Lamba AAP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Alka_Lamba” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ** (News Rating Point) 23.04.2016
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता अलका लांबा के खिलाफ तीस हजारी की मजिस्ट्रेट अदालत ने बतौर आरोपी पेशी वारंट जारी किया. गत वर्ष कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के पास भाजपा विधायक ओपी शर्मा के भाई की दुकान में तोड़फोड़ और पुलिस से मारपीट करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ 11 अप्रैल को आरोप पत्र दाखिल किया है. महानगर दंडाधिकारी अभिलाष मल्होत्र ने बृहस्पतिवार को आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अलका लांबा पर आरोप है कि उन्होंने 9 अगस्त 2015 को साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. कैश बिल मशीन को फेंका गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस के काम में बाधा पहुंचाई। लिहाजा, पेश सुबूतों पर संज्ञान लेते हुए अलका लांबा को 18 मई को बतौर आरोपी पेश होने का समन जारी किया जाता है. दैनिक जागरण ने लिखा कि दिल्ली पुलिस ने लांबा पर आइपीसी की धारा 186 (सरकारी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने देने में अवरोध उत्पन्न करना), 353 (सरकारी कर्मचारी से ड्यूटी के दौरान मारपीट करना), 427 (किसी व्यक्ति को 50 रुपये से अधिक की राशि का नुकसान पहुंचाना), 451 (अनधिकृत तरीके से घर में घुसना), 34 (समान मंशा से एक से अधिक व्यक्ति द्वारा किया गया अपराध) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here