(NRP) 14.12.2015
नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को अचानक शरीर में हुई बेचैनी की शिकायत के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमर सिंह के सहयोगी के मुताबिक 59 वर्षीय सिंह ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमर सिंह के सहयोगी ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले दर्द की शिकायत की और चिकित्सक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने का कारण पता लगा रहे हैं.
[su_button url=”http://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/amar-singh-admitted-in-a-private-hospital-after-feeling-uneasiness/658543.html” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]