(NRP) 18.12.2015
बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पुणे में विरोध किया है. विरोध के चलते फिल्म के कई शो रद्द कर दिए गए. बीजेपी सांसद अनिल शिरोले ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि इतिहास से छेड़छाड़ ठीक नहीं है.
इससे पहले पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने में नाकामयाब रही थी, लेकिन बाद में फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने में कामयाब हो गई थी. पाकिस्तान में पहले फिल्म को मुस्लिम और इस्लाम विरोधी कहते हुए इसकी रिलीज को बैन किया गया था, हालांकि बाद में कई संवादों को म्यूट करके फिल्म को रिलीज कर दिया गया था.