Arvind Kejriwal AAP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 25.04.2015
जिस मीडिया में अरविन्द केजरीवाल को हीरो बनाया. इस सप्ताह वो अरविन्द केजरीवाल पर जमकर बरसी. पहले अरविन्द केजरीवाल की यह स्वीकारोक्ति कि वह पचास फीसदी वादे ही पूरे कर पायेंगे, पर मीडिया ने खिंचाई की. लेकिन उस दिन तो हद ही हो गयी कि जब एक किसान ने केजरीवाल के सामने आत्महत्या कर ली और ‘आप’ की रैली जारी रही. बाद में केजरीवाल ने रैली जारी रखने के लिए माफी माँगी लेकिन साथ ही मीडिया पर नौटंकी का भी आरोप लगाया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़े बड़े वादों के दम पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले अरविंद केजरीवाल क्या पांच सालों में पचास फीसदी वादे ही पूरा कर पाएंगे? ये सवाल उठा है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ही एक बयान से. केजरीवाल सोमवार को दिल्ली सचिवालय में सिविल सर्विसेज डे के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
एबीपी न्यूज़
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि यदि पांच साल में उनकी सरकार ने चुनाव में किए गए 50 फीसदी वादे भी पूरे कर दिए तो यह बुरा नहीं होगा.
एनडीटीवी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने बड़े-बड़े चुनावी वादों से मुकरते नजर आ रहे हैं.
आईबीएन-7
केजरीवाल के इस बयान पर विवाद हो सकता है. केजरीवाल खुद बीजेपी और कांग्रेस पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि ये दोनों पार्टियां जनता से वादे तो बहुत करती हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती हैं.
आजतक
उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में अगर 100 फीसदी वादों में से 40-50 फीसदी वादे भी पूरे होते हैं तो ये अच्छा है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम इतने वादे पूरे जरूर करेंगे.
हिंदुस्तान
लेकिन सीएम बनने के तीन महीने के भीतर ही केजरीवाल अपने वादों से पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के प्रशासनिक अधिकारियों के एक कार्यक्रम में शिरकत करने सोमवार को पहुंचे केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शुरू में यह डर लग रहा था कि लोगों से किए वादे पूरे होंगे कि नहीं, लेकिन अब यह लगता है कि चालीस-पचास फीसदी वादे तो जरूर पूरे हो जायेंगे.
पंजाब केसरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) अरविंद केजरीवाल से जब कोई पूछता था कि आपने इतने वादे किए थे इसे कैसे पूरा करेंगे, तो उनका जवाब होता था कि हमने रिसर्च करा लिया है और पांच साल में हर वादे को पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री बनने के तीन महीने के भीतर ही वह अपने इस रुख से पलटते दिखाई दे रहे हैं.
नवभारत टाइम्स
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी के द्वारा किये गये अपने 70 वादों से मुकरते दिखे.
प्रभात खबर
सियासत के सीने में दिल नहीं होता… ये बात तो जगजाहिर है, लेकिन चार साल पहले दिल्ली में एक आंदोलन की शुरुआत हुई, उसे आंदोलन से आदर्श और सच्चे राजनीति का बिगुल फूंका गया… जिसके गर्भ से रातनीति के नए अवतार का जन्म हुआ…जिसका नाम अरविंद केजरीवाल है. ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने चीख-चीख कर साफ सुथरी और सच्ची राजनीति का ऐलान किया था, लेकिन जंतर मंतर पर एक किसान की खुदकुशी और उसके बाद जारी रहने वाले उनके भाषण ने उनके असली चेहरा के बेनकाब कर दिया. मुर्दा को जिंदा बताने वाला उनका झूठ पकड़ा गया.
एबीपी न्यूज़
चतुर राजनेता बने केजरीवाल यहां भी दिल्ली सरकार की पुलिस को अपने अधिकार में लेने की मंशा को जाहिर कर गए. कभी तो वह पुलिस पर साझा अधिकार जताते हैं तो फिर गजेंद्र की फांसी के बाद पूरी रैली में भाषण पिलाने के बाद जब पता चल गया कि उसकी मौत हो गई है तो वह कहते हैं-ज्यादा बोलने का मन नही है यहां से सीधे अस्पताल जाएंगे और उसकी हालत देखेंगे.
देशबंधु
राजधानी के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली में एक किसान की खुदकुशी पर सियासत तेज होने के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पहली बार मीडिया के सामने आए और अपनी गलती मानी है. केजरीवाल ने कहा कि किसान की आत्महत्या की कोशिश करने के बाद मंच पर भाषण जारी रखना ये हमारी गलती थी. मैं उसके लिए माफी मांगता हूं.
लोकतेज
इस बात से विचलित केजरीवाल की नींद उड़ गयी है और उन्‍होंने स्‍वीकार किया है कि किसान की मौत के बाद भी रैली को संबोधित करना गलत था.
आईनेक्स्ट
Speaking for the first time about the death of farmer Gajaendra Singh during AAP’s kisan rally at Jantar Mantar, Delhi CM Arvind Kejriwal said on Friday that “he made a mistake”. “I should not have gone ahead with my speech and we should have called off the rally,” Kejriwal admitted.
– The Times of India
The chief minister, who has come under flak for speaking even after the farmer’s death, broke his silence for the first time after the incident, which even resonated in Parliament on Thursday.  “I made a mistake. I shouldn’t have continued speaking even after knowing that the farmer had hanged himself,” he said in an interview to ANI. “I continued my speech after this…I apologise if someone’s sentiments have been hurt,” he said.
– The Times of India
Two days after a farmer from Rajasthan hanged himself from a tree in full public gaze at an AAP rally in Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal on Friday apologised for not calling off the event and admitted that his making a speech was a “mistake”.
– The Hindu
Delhi Chief Minister and AAP leader Arvind Kejriwal today apologised for continuing his rally even after Gajendra Singh, a farmer from Rajasthan, had attempted suicide in the midst of the rally at Jantar Mantar. “I made a mistake. I should have called off the rally.”
– The Indian Express
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Friday said he was willing to take the blame for farmer Gajendra Singh’s public suicide at an Aam Aadmi Party rally in the national capital, as long as the debate veers back to the plight of the farmers in the country.
– Tribune
arvind kejriwal farmers rally Two days after a farmer from Rajasthan committed suicide in full public gaze at an Aam Aadmi Party (AAP) rally in Delhi, Chief Minister Arvind Kejriwal today apologised for not calling off the event.
– The Financial Express

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here