Arvind Kejriwal AAP

0

FLOP ***** (News Rating Point) 08.10.2016
सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने की अपनी मांग के चलते अरविंद केजरीवाल इस सप्ताह जबरदस्त विवादों में रहे. चारों तरफ उनकी आलोचना तो हुई ही पाकिस्तान में वह ट्रेंड करते रहे. दो मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो जारी हुआ, जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी के कटु आलोचक माने जाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक्स की तारीफ करते हुए उन्हें सलाम किया. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के फैलाए जा रहे इस झूठ को भी बेनकाब करने करने की अपील की है जिसमें वह दावा कर रहा है कि भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किए गए. इस वीडियो को पाकिस्तानी मीडिया में जमकर चलाया जा रहा है और केजरीवाल को पाक मीडिया हीरो की तरह पेश कर रहा है. वीडियो में उनकी मांग विवाद का विषय बनी, “हमारी सेना ने पिछले हफ्ते वीरता दिखाते हुए उरी हमले में 19 सैनिकों की शहादत का बदला लिया. प्रधानमंत्री के साथ मेरे 100 से ज्यादा मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने जो इच्छाशक्ति दिखायी है, मैं उन्हें सलाम करता हूं. लेकिन पाकिस्तान इंटरनेशनल मीडिया में भारत की साख बिगाड़ने के लिए प्रापोगैंडा फैला रहा है वह पत्रकारों को सीमा पर लाकर ये कह रहा है कि यहां कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई है. मैं चाहूंगा की पीएम मोदी इस झूठ को बेनकाब करें.”

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9WLsKRYZ88k” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=so9HnaMHsvc” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here