FLOP **** (News Rating Point) 10.12.2016
विडियोग्राफी मामले में जांच का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान अब सत्र के बचे हुए हिस्से में भी सदन की गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मान मामले की जांच कर रही सोमैया कमिटी ने स्पीकर को सौंपी रिपोर्ट में मान को मौजूदा सत्र की बची हुई अवधि के लिए सस्पेंड करने की सिफारिश की. नौ सदस्यों वाली कमिटी ने गुरुवार को रिपोर्ट लोकसभा में पेश की. इसमें कमिटी ने लिखा है कि सांसद भगवंत मान का आचरण बेहद आपत्तिजनक है, जो यह दिखाता है कि वह बुनियादी जानकारी व शिष्टाचार के साथ-साथ जिस जिम्मेदार पद पर हैं, उसके उत्तरदायित्वों के प्रति अनजान हैं. कमिटी ने रिपोर्ट में लिखा कि अपने गलत आचरण से भगवंत मान ने संसद भवन और उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला है. मान ने कमिटी को दिए गए जवाब में कोई तर्कसंगत और संतुलित दृष्टिकोण नहीं अपनाया. उनके जवाबों में दिख रहे विरोधाभासों को स्पष्ट करने के लिए उन्हें तमाम मौके दिए गए, जिसके बाद उन्होंने खुद में सुधार किया और 28 नवंबर को कमिटी को बताया कि वह अपने पूर्ववर्ती पत्रों को आंशिक रूप से वापस ले रहे हैं और इसके लिए बिना शर्त माफी मांग रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)