Bhupinder Singh Hooda Congress Hariyana

0

FLOP **** (News Rating Point) 10.09.2016
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. हुड्डा पर गुड़गांव के मानेसर में जमीन अधिग्रहण में कथित वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है. आरोप है कि इस मामले में किसानों को 1500 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था. ईडी के उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपियों को समन भेजा जाएगा. जांच के तहत एजेंसी दागी कोष से अर्जित परिसपंत्ति की भी जांच कर रही है ताकि पीएमएलए के तहत उनकी कुर्की की जा सके. पिछले हफ्ते सीबीआई ने इस मामले में हुड्डा और उनके सहयोगियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर और चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की थी. सितम्बर 2015 में सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मानेसर प्लांट के लिए जमीन की धांधली में केस दर्ज किया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=m5744ZD0hKs” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here