Chhagan Bhujbal NCP

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Chhagan_Bhujbal” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

FLOP **** (News Rating Point) 06.02.2016
एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल प्रवर्तन निदेशालय की जांच, छापेमारी और भतीजे समीर की गिरफ्तारी के वजह से चर्चा में आये. उनकी संपत्ति की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. नासिक जिले में भुजबल के कई ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की गई. भुजबल और उनके परिजनों के खिलाफ महाराष्ट्र सदन स्कैम, मनी लॉन्ड्रिंग और कई अन्य घोटालों में आरोप हैं. एबीपी न्यूज़ के अनुसार इन घोटालों में करीब 900 से लेकर 1100 करोड़ तक के भ्रष्टाचार का अनुमान है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 जनवरी को भुजबल और उनके परिजनों के खिलाफ जांच पर महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और ईडी से चार हफ्तों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था. इसके बाद ईडी ने सोमवार को भुजबल के भतीजे समीर को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही भुजबल समेत उनके परिजनों से जुड़ी 8 जगहों पर भी छापेमारी की थी. छापे और गिरफ्तारी के बाद छगन भुजबल ने कहा था कि राज्य की भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार उनसे बदला लेने के लिए राजनीति कर रही है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=VprCH1CeZ8c” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=GxG5_golizA” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here