Dharmendra Yadav Samajwadi party UP Badaun

0

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Dharmendra_Yadav” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT 1/2 * (News Rating Point) 30.04.2016
समाजवादी पार्टी में युवा संगठनों का नया प्रभारी नियुक्त करने की ख़बरों के बीच इस सप्ताह सांसद धर्मेंद्र यादव का नाम चर्चा में रहा. अखबारों ने लिखा कि सपा बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव को अपनी युवा इकाई प्रभारी का जिम्मेदारी सौंप सकती है. वर्ष 2012 की सफलता दुहराने के लिए प्रयासरत सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी संविधान से हटकर मार्च में मंत्री शिवपाल यादव को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था. उन्हें संगठन मजबूत करने के साथ चुनावी रणनीति तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया. पद संभालने के बाद शिवपाल ने मुलायम से मिलकर चुनावी रणनीति पर लंबी चर्चा की और फिर जिलाध्यक्षों को गांव-गांव दौरा करने की हिदायत दी. सपा रणनीतिकार अब पार्टी के युवा संगठनों मसलन लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्रसभा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का नया प्रभारी नियुक्त करने की कवायद में लग गए हैं. एक तबका बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र यादव को प्रभारी बनाने की पैरोकारी कर रहा है. उसका तर्क है कि चुनाव के दौरान युवा संगठनों में बेहतर समन्वय की जरूरत होगी, जिसकेलिए अलग से प्रभारी चाहिए होगा. सूत्रों का कहना है कि इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर युवा संगठनों के बीच समन्वय बनाने की जिम्मेदारी अखिलेश के करीबी माने जाने वाले धर्मेन्द्र यादव को सौंपी जा सकती है.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here