[su_button url=”http://newsratingpoint.com/profile-dilnawaz-khan-congress-up-syana/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT **** (News Rating Point) 13.08.2016
बुलंदशहर की स्याना सीट से विधायक दिलनवाज खान ने इस सप्ताह बसपा का दामन थाम लिया. बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए उसके तीन विधायकों को तोड़ लिया और सपा खेमे में सेंध लगा दी और चार मुस्लिम विधायक बसपा में शामिल हो गए. बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इन नेताओं को बसपा में शामिल कराते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों के महत्वपूर्ण नेता हमारे साथ आ रहे हैं.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)