HIT * (News Rating Point) 14.11.2015
इस सप्ताह बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में भाजपा हारी नहीं है, बल्कि उसने आत्महत्या की है. बेगूसराय से भाजपा सांसद ने हार के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. भोला सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बिहार में भाजपा हारी नहीं, आत्महत्या की है. इस हार के लिए प्रधानमंत्री की भाषा और पार्टी अध्यक्ष की रणनीति जिम्मेदार है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री की अमर्यादित भाषा के कारण हम हार गए. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के साथ-साथ दूसरे नेताओं ने भी मर्यादा लांघी, जो हमें चुनाव नतीजे में देखने को मिला है. बेवजह पाकिस्तान और बीफ मसले को उठाया गया. इससे भाजपा को घाटा हुआ. भाजपा के नेताओं ने रोजी-रोटी को मुद्दा नहीं बनाया, जो बेहद अहम था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परोक्ष रूप से प्रशंसा करते हुए भोला सिंह ने कहा कि नीतीश ने मर्यादा की दीवार नहीं लांघी, जिसका उन्हें चुनाव में फायदा हुआ. सिंह ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को भी हार का प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य में स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज करना घातक रहा. बाहरी रणनीतिकार बिहार को नहीं समझ पाये और गलती पर गलती करते गये. एनडीटीवी से कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने चुनाव से संबंधित सभी अहम फैसले लिए हैं तो उन्हें हार की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)