HIT * (News Rating Point) 25.06.2016
डॉ. रामकुमार कुरील इस सप्ताह कानपुर, झांसी और चित्रकूट का कोऑर्डिनेटर बनाए जाने की वजह से चर्चा में रहे. नवभारत टाइम्स ने लिखा कि बसपा ने अशोक सिद्धार्थ को लखनऊ के साथ आगरा और अलीगढ़ का भी कोऑर्डिनेटर बना दिया है. उनसे कानपुर के कोऑर्डिनेटर का जिम्मा वापस ले लिया गया है. वाराणसी और मीरजापुर के कोऑर्डिनेटर राम कुमार कुरील को अब कानपुर, झांसी और चित्रकूट का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. सिद्धार्थ से कानपुर का प्रभार वापस लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राम कुमार कुरील को दे दिया गया है. कुरील को पहले से ही चित्रकूट और झांसी क्षेत्र का प्रभार दिया गया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)