FLOP *** (News Rating Point) 11.07.2015
लखनऊ के गोमतीनगर थाने में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. एफआईआर पुलिस ने अपनी मर्जी से नही बल्कि कोर्ट के आदेश पर दर्ज की है. मुकदमा समाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की तहरीर पर दर्ज किया गया है. उनके द्वारा फर्जी महिला को खड़ा कर सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर नूतन ठाकुर और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर पर रेप व मारपीट जैसे गंभीर मामलों में फंसाए जाने के संबंध में गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. गुरुवार को हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, आयोग अध्यक्ष जरीना उस्मानी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर