Gayatri Prasad Prajapati Samajwadi Party UP

0

FLOP **** (News Rating Point) 12.11.2016
परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति नोटों को बदलने की खबर की वजह से चर्चा में रहे. आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि मंत्री ने 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद विभाग के क्षेत्रीय प्रबन्धकों पर दबाव बनाकर अपने पास जमा (500-1000 के) रुपये से छोटे रुपये(50 और 100) के नोटों से बदलवा लिए. इससे उनका सारा काला धन सफेद हो गया. आप पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने मांग की है कि पीएम अगर यदि काले धन पर रोक लगाना चाहते हैं, तो वह तत्काल यूपी के परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की सीबीआई से गिरफ्तारी करवा कर उनके खिलाफ आयकर जांच शुरू करवाएं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि यूपी परिवहन विभाग के पास यात्रियों के टिकट के रूप में वसूला गया करीब 10 करोड़ रुपया रोज जमा होता है. माहेश्वरी ने कहा कि उनकी पार्टी ब्लैक मनी पर चोट पहुंचाने के इरादे से किए गए प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करती है, पर परिवहन विभाग के आईसीआईसीआई बैंक में जमा होने वाले कलेक्शन की डिटेल सार्वजनिक होनी चाहिए.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here