HIT ** (News Rating Point) 15.08.2015
स्टिंग से मुसीबत में आये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस सप्ताह कोर्ट से राहत मिली. उत्तराखंड सरकार को स्टिंग मामले में हाई कोर्ट से राहत मिल गई है. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सीएम हरीश रावत के सेक्रेटरी के स्टिंग मामले की सीबीआई जांच को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है. इस मामले में विपक्ष के घेरे में आई सरकार को विपक्ष पर हमलावर होने का मौका मिल गया है. कोर्ट में अटॉर्नी जनरल यूके उनियाल ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी को मामले की जांच सौपी गई है, जो 6 हफ्ते में पूरी होगी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)