HIT **** (News Rating Point) 03.12.2016
ऐक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी बीजेपी का दामन थाम लेने की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहीं. उन्होंने इस सप्ताह देहरादून में बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर हिमानी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता, विजन व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी को चुना है. हिमानी ने कहा कि उत्तराखंड की होने के कारण हमेशा से उनके मन में इस राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा है और मुंबई में रहने के बावजूद वह कला के माध्यम से प्रदेश में भी सक्रिय रहीं. उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्टी जहां से भी उन्हें चुनाव मैदान में उतारना चाहेगी, वह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मूलत: वह कलाकार हैं और चाहती हैं कि उत्तराखंड में भी ऐसी नीति बने, जिससे यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिले.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)