Himanta Biswa Sarma BJP Assam

0

HIT * (News Rating Point) 26.12.2015
कभी कांग्रेसी रहे असम के पूर्व मंत्री हेमंत विश्व शर्मा आजकल तरुण गगोई के खिलाफ परचम लहराने की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री तरुण गगोई के खिलाफ मानहानि का दावा किया है. शर्मा ने इस मंगलवार को कहा कि घोटालों में उनकी कथित संलिप्तता के आरोपों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर किया है. असम में साल 2001 में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद शर्मा कई मंत्रालयों का प्रभार संभाल चुके हैं. हालांकि बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया और पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले विधायकों के एक समूह का नेतृत्व कर किया. शर्मा ने अगस्त में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद उनके नौ साथी भी राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस का साथ छोड़कर केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=ncM_HpEbbOg” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here