IAS Update

0

(News Rating Point) 23.04.2016
नयी दिल्ली. राज्यों में आईएएस अफसरों की तैनाती अब नए फार्मूले से होगी। केंद्र सरकार ने आईएएस अफसरों के कैडर आवंटन की सालों पुरानी प्रक्रिया को बदलने का फैसला लिया है। केंद्र के कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने इसे लेकर तेजी से काम शुरु दिया है। साथ ही इसकी जानकारी राज्यों से भी साझा की है। मंत्रालय का मानना है कि इससे आईएएस अफसरों के प्रमोशन जैसी तमाम विसगंतियों को दूर करने में मदद मिलेगी। नई दुनिया ने मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से लिखा कि नए फार्मूले को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के निकलने वाले नए बैंच में लागू कर दिया जाएगा। इससे जहां उन नए और छोटे राज्यों को ज्यादा अफसर मिलेंगे, वहीं पुराने और बड़े राज्यों में आईएएस अफसरों की संख्या में कटौती हो सकती है।
[su_button url=”http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-states-will-meet-new-formula-ias-officer-will-replace-cadre-allocation-process-724361″ target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here