HIT ** (News Rating Point) 16.01.2016
कभी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बेहद करीबी रहे पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर इस सप्ताह भाजपा में शामिल होने की वजह से चर्चा में रहे. इस शुक्रवार को जुगल किशोर ने भाजपा में आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की. किशोर की पत्नी और बेटे ने एक साल पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लेकिन राज्यसभा का सदस्य होने के कारण किशोर भाजपा से नहीं जुड़ सके थे. जुगल किशोर को बसपा विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी ने निष्कासित कर दिया था. किशोर ने मायावती को धन लेकर चुनाव टिकट देने का गंभीर आरोप लगाया था. किशोर ने कहा था कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में उनके बेटे सौरभ सिंह को टिकट देने के लिए पैसे मांगे गये थे. उसके बाद से माना जा रहा था कि जुगल किशोर भाजपा में शामिल होंगे.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=e0EIHLH4DiE” width=”400″ height=”300″]