[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Kalikho_Pul” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP ***** (News Rating Point) 16.07.2016
कोर्ट के आदेश की वजह से दुबारा अरुणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद जाने की वजह से कलिखो पुल को फजीहत का सामना करना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में यथास्थिति की बहाली के साथ नाबाम तुकी को राज्य का मुख्यमंत्री बहाल करने का ऑर्डर जारी कर दिया. पिछले साल दिसंबर में तत्कालीन मुख्यमंत्री नाबाम तुकी के खिलाफ विद्रोह की अगुवाई करने के बाद उनको हटाकर राज्य के सीएम कलिखो पुल बने थे. तुकी के खिलाफ विद्रोह को कथित तौर पर बीजेपी ने हवा दी थी. आरोप हैं कि पुल और अरुणाचल के गवर्नर रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट ज्योति प्रसाद राजखोवा बीजेपी और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहे थे. हालांकि 16 जुलाई को होने वाले बहुमत परीक्षण में उन्होंने फिर से सत्ता में आने का दावा किया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=2JblAVQKTI4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=MMcWxzkRh_E” width=”400″ height=”300″]