Kalikho Pul Arunachal Pradesh

0

 

[su_button url=”https://en.wikipedia.org/wiki/Kalikho_Pul” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]

 

HIT ***** (News Rating Point) 20.02.2016
कांग्रेस के बागी विधायकों का नेतृत्व करने वाले कलिखो पुल इस सप्ताह अरुणांचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने की वजह से चर्चा में आये. अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार का दिन बहुत बड़ा राजनीतिक बदलाव लेकर आया. दिन में राष्ट्रपति शासन समाप्त हुआ और रात में नई सरकार का गठन भी कर लिया गया. झटपट बुलाए गए समारोह में कलिखो पुल ने पद और गोपनीयता की शपथ भी ले ली. इससे कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाने के कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ही इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था. नई सरकार को भाजपा विधायकों का भी समर्थन हासिल है. यहां पुल के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक गुट ने नाबाम तुकी सरकार से बगावत कर दी थी. 60 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास 47 विधायक थे. इनमें से 21 ने तुकी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद राज्य में 26 जनवरी को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=kUtP_32U3n4″ width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=A7wTeAAR6fA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=qlP5L4TWVxo” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here