HIT * (News Rating Point) 20.06.2015
पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद कीर्ति आज़ाद इस सप्ताह अपने एक ट्वीट के जरिये चर्चा में आये. उनका ये ट्वीट सुषमा स्वराज के समर्थन में था. उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ आस्तिन के सांप हैं, जो पत्रकारों से मिलकर साजिश कर रहे हैं. हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि सांसद आजाद ने किसकी ओर ईशारा किया है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)