FLOP *** (News Rating Point) 10.10.2015
गोमांस पर उठे विवाद के चपेटे में इस सप्ताह लालू यादव भी आ गए. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि जो हिन्दू और भारतीय विदेश में रहते हैं, वे भी बीफ खाते हैं. इसके साथ ही लालू ने यह भी कहा कि मांस सभ्य लोगों का भोजन नहीं है. लालू ने कहा, बीजेपी बीफ के मुद्दे से देश में सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मांस नहीं खाना चाहिए क्योंकि यह बीमारियों का स्रोत है. लेकिन इस बयान को बीजेपी ले उड़ी. लालू की टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेताओं ने उनपर हमला बोला. इस मसले पर लालू यादव को लगातार सफाई देनी पड़ी. यहाँ तक कि लालू यादव ने प्रधानमंत्री को ब्रह्म पिशाच बोला. मीडिया के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)