Laxmikant Pappu Nishad Samajwadi Party UP

0

FLOP *** (News Rating Point) 01.10.2016
लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद इस सप्ताह अखिलेश यादव मंत्रिमंडल से विदाई की वजह से इस सप्ताह चर्चा में रहे. हालांकि सोमवार को कैबिनेट से रुखसती के अगले द‌िन लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को राज्य सेतु निगम का अध्यक्ष नामित किया गया. पप्पू राज्य सेतु निगम के निदेशक मंडल में निदेशक के पद पर भी रहेंगे. मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक और खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रहे लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद की सोमवार को मंत्रीमंडल से रुखसती हुई थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=cKwRyFsQob0″ width=”400″ height=”300″]

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here