एनआरपी डेस्क
लखनऊ। आज के अखबारों की हेडलाइन कह रही है कि लखनऊ पुलिस ने लखनऊ की इज़्ज़त उतरवा के रख दी है। टीवी चैनलों पर भी यही खबर प्रमुखता से चली। लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर शनिवार रात भीतर घुसे चोरों ने 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपये के कीमती समान व जेवरात पार कर दिए। साढ़े तीन घंटे तक चोर वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। रविवार दोपहर फर्नीचर दुकानदार बैंक की दीवार से सटे अपने प्लॉट पर पहुंचे तो घटना का पता चला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की। चोरों की तलाश के लिए पुलिस व क्राइम ब्रांच की छह टीमें गठित की गई हैं। वारदात मटियारी पुलिस चौकी से महज 150 मीटर दूरी पर हुई। बैंक प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कंचनपुर मटियारी में जफर अली की फर्नीचर की दुकान है। दुकान के पीछे खाली प्लॉट है। दुकान से सटा इंडियन ओवरसीज बैंक है



