Madhu Koda Jharkhand

0
HIT * (News Ratin​​g Point) 22.08.2015
कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बतौर आरोपी समन जारी करने की मांग को लेकर चर्चा में आये. अदालत ने उनके आवेदन पर सीबीआई से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी. कोड़ा ने अपने आवेदन में कहा कि कोयला मंत्री होने की हैसियत से कोल आवंटन का अंतिम निर्णय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का होता था. इसलिए उन पर मुकदमा चलाए बिना नहीं छोड़ा जा सकता.
​​
​(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here