[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mayawati-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT **** (News Rating Point) 19.03.2016
बसपा सुप्रीमो मायावती इस सप्ताह एबीपी न्यूज़ और नील्सन के सर्वे में उत्तर प्रदेश की सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में उभरने के चलते चर्चा में आयी. एबीपी न्यूज नीलसन के सर्वे के मुताबिक मायावती की आंधी में सभी सभी के किले ध्वस्त हो जाएंगे. सर्वे में लोगों ने मायावती को सबसे पसंदीदा नेता माना है. पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज से हालांकि लोग संतुष्ट हैं लेकिन यूपी में इनका जलवा अभी बरकरार नहीं दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक सपा को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है. बीजेपी को 120, बीएसपी को 185, सपा को 80, कांग्रेस और आरएलडी को 13 और अन्य के हिस्से 5 सीटें आएंगी. बीजेपी को 24 फीसदी, बीएसपी को 31 फीसदी, सपा को 23, कांग्रेस और आरएलडी को 11 और अन्य को 11 फीसदी मत मिलेंगे. समझा जा सकता है कि यह सर्वे बसपा का मनोबल बढाने वाला है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=bZQlT2m8FgI” width=”400″ height=”300″]