[su_button url=”http://newsratingpoint.com/mayawati-2/” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
FLOP *** (News Rating Point) 25.06.2016
मायावती के चढ़ते ग्राफ पर इस सप्ताह उनके कभी प्रमुख योद्धा रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने जबरदस्त डेंट लगाई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को करारा झटका देते हुए वरिष्ठ बसपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बुधवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. बसपा के प्रभावशाली नेताओं में से एक स्वामी प्रसाद का पार्टी छोडऩा बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि मौर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद मायावती ने डैमेज कंट्रोल के लिए न सिर्फ खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस की, बल्कि मौर्य के आरोपों का जवाब दिया. कहा कि मौर्य ने पार्टी छोड़कर अच्छा किया है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो पार्टी ही जल्द उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाली थी. मायावती ने मौर्य पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए टिकटों की नीलामी के उनके आरोप पर पलटवार किया और पूछा कि मौर्य यह बताएं कि अपने बच्चों को टिकट दिलाने के लिए उन्होंने मुझे कितने पैसे दिए. खुद को दौलत की बेटी बताने वाले मौर्य के आरोपों पर बीएसपी प्रमुख ने कहा, ‘पार्टी छोड़कर जाने वाले आरोप लगाते हैं कि मायावती दलितों नहीं बल्कि दौलत की बेटी है, लेकिन वे इसका कारण नहीं बताते.’
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=pSQuU9gQ3xM” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wOTWrYJK2iA” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=Nuyb7nDdYpM” width=”400″ height=”300″]