HIT * (News Rating Point) 13.06.2015
अपनी बांग्लादेश यात्रा और म्यांमार में भारत की सैन्य कार्रवाई के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा में रहे. बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी से तिलमिलाए पाकिस्तान ने सफाई पेश की. पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने मोदी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से द्विपक्षीय संबंधों को डिस्टर्ब बताना दुर्भाग्यपूर्ण है. खलीलुल्ला ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच फूट डालने में भारत सफल नहीं होगा. म्यांमार ऑपरेशन भी चर्चा में रहा. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को म्यांमार में आतंकवादियों के खिलाफ ”कार्रवाई” की मंजूरी दी थी जिसमें उग्रवादियों के दो शिविरों को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया गया. योग को लेकर भी प्रधानमंत्री की चर्चा हुई. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश में योग पर बेवजह विवाद खड़ा करने की कोशिश हो रही है. यह कोशिश सियासी है. देश में सदियों से योग चल रहा है, योग हमारी विरासत और परंपरा है. कहीं विरोध नहीं है. लेकिन, मीडिया और मार्केटिंग के दौर में योग पर भी अपना ठप्पा लगाने की कोशिश हो रही है. विवाद का सबब यही है.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)