[su_button url=”http://newsratingpoint.com/narendramodi” target=”blank” background=”#0f9aee” color=”#000000″ size=”4″ center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Profile[/su_button]
HIT *** (News Rating Point) 19.03.2016
प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया है. इस सप्ताह टाइम ने इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावी व्यक्तियों की सूची जारी करते हुए कहा कि मोदी ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेता इंटरनेट स्टार भी है. उनके ट्विटर पर एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा फॉलोअर है और उन्हें फेसबुक पर तीन करोड़ 20 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं. टाइम मैगज़ीन ने मोदी के ट्विटर पर अचानक लाहौर यात्रा की घोषणा जैसी कई कूटनीति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने का हवाला दिया है. पत्रिका ने कहा, ‘अपने समकालीन व्यक्तियों की तरह मोदी खबरें बताने और कूटनीति के लिए अक्सर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है. उदाहरण के तौर पर क्रिसमस पर मोदी ने ट्वीट किया कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके 66 वें जन्मदिन पर मुबारकबाद देने लाहौर जाएंगे.’ टाइम ने मोदी का अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को बधाई देने का भी जिक्र किया है. टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार शामिल हुए हैं। बीते साल मोदी टाइम की उन 100 लोगों की लिस्ट में शामिल थे, जो दुनिया के लिए प्रेरणादायी रहे हैं. उस लिस्ट में मोदी के साथ उनके दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल थे. इसके अलावा विदेश यात्राओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीकम पैसा खर्च की वजह से भी इस सप्ताह चर्चा में रहे. आंकड़ों के अनुसार एक साल में मोदी ने विदेश दौरों पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तुलना में 102 करोड़ रुपए कम खर्च किए. लोकसभा में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह की ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक मोदी सरकार ने 2014-15 के दौरान 510 करोड़ रुपए का खर्च किया. जिसमें पीएम की यात्रा पर 351 करोड़ खर्च किया. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 2012-13 में 593 करोड़ खर्च हुए थे. इसमें मन की यात्रा का खर्च 453 करोड़ रुपए था.
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=K37EIMCR1tY” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=zHs6j8anz9c&list=PL3ZQ5CpNulQkuR1P3ZFzEeK4Vrq6IRNLq” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=9qhNgLgKXNs” width=”400″ height=”300″]