14.02.2015 (News Rating Point- FLOP*)
कांग्रेस के लिहाज़ से इस ठन्डे माहौल में निर्मल खत्री की कोई ऐसी खबर नहीं रही जो संज्ञान लेने लायक रही हो. पहले तो चर्चा में आया कि 11 फरवरी को कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. 9 फरवरी को दैनिक जागरण में राज बहादुर सिंह की खबर- सोनिया के फरमान पर भी इनकार- खबर ने प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की नकारात्मक छवि बनाई. खबर में कहा गया कि 44 वाली जिलों में नेताओं के दौरा करके 5 फरवरी से पहले रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था लेकिन ये हो नहीं पाया बल्कि कई प्रमुख नेता तो निर्धारित डेट तक दौरा भी पूरा नहीं कर पाए. इसी दिन निर्मल खत्री ने प्रेस वार्ता की लेकिन उसे भी मीडिया ने बहुत तवज्जो नहीं दिया. अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस को अखबारों ने सीमित जगह मिली. पत्रिका ने लिखा- यूपी में अब थ्री एम के खिलाफ 12 मार्च को आंदोलन करेगी कांग्रेस – मोदी,मुलायम, मायावती यानी थ्री एम को उत्तर प्रदेश की जनता को गंभीर संकट में ढकेलने के कथित आरोप को लेकर कांग्रेस 12 मार्च को रेल और रोड रोको आंदोलन का आयोजन करेगी. तो पधाधिकारियों की बैठक के अगले दिन छपा- नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि काम बांट दिए गए हैं, पदाधिकारियों को इसके आधार पर काम करना है। प्रदेश कांग्रेस केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ आंदोलन चलाएगी.