Nitish Kumar JDU

0

(News Rating Point) 17.04.2016
जनता दल (यू) के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टियों से साथ आने की अपील की है।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एडवांटेज कॉन्क्लेव 2016 बिहार के मंच पर शनिवार को कहा, ” अगर हमें उन्हें( बीजेपी) को हराना है तो सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को साथ आना होगा। अगले लोकसभा चुनाव में बिखरे हुए मतों से काम नहीं चलेगा” इस से दो दिन पहले भी नीतीश कुमार ने कहा था अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी इतिहास नहीं दोहरा पाएगी। इसके अलावा संघ पर टिप्पणी करते हुए नीतीश ने कहा, “आज जो भगवा झंडा फहराते  हैं वो तिरंगे की बात करते हैं।” भारत माता की जय के मुद्दे पर बोलते हुए नीतीश ने कहा, ” मैं जानना चाहता हूं कि भारत की स्वतंत्रता संघर्ष में संघ का क्या योगदान रहा है। राष्ट्रवाद और देशभक्ति के नारों पर इस तरह बहस करना गैर जरूरी है।” नीतीश ने सभी गैर बीजेपी पार्टियों से साथ आने की अपील करते हुए कहा, ” लोकतंत्र खतरे में हैं। सभी गैर बीजेपी दलों को साथ आना होगा उन्हें हराने के लिए। अलग-अलग लड़ने से बात नहीं बनेगी। लोहिया ने सभी गैर कांग्रेसी दलों को साथ लाने के लिए एक मंच तैयार किया था। अब सभी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एक होने की जरूरत है।
[su_button url=”http://www.jansatta.com/national/nitish-kumar-said-all-parties-must-unite-if-bjp-has-to-be-defeated/86680/” target=”blank” background=”#ba122d” color=”#ffffff” size=”4″ wide=”yes” center=”yes” icon_color=”#ffffff” text_shadow=”0px 0px 0px #fdfcfc”]Read more…[/su_button]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here