Parkash Singh Badal ​ Shiromani Akali Dal

0

FLOP *** (News Rating Point) 19.12.2015
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को फाजिल्का जिले के अबोहर में दो लोगों के हाथ-पांव काट दिए जाने की वजह से फजीहत का सामना करना. इस घटना पर पूरा विपक्ष मुख्यमंत्री के खिलाफ आक्रामक हो गया. संसद में इसको लेकर हंगामा हुआ. अकाली दल के एक नेता और उसका भतीजा इस मामले में आरोपी है. भीम टांक नाम के शख्स के हाथ-पैर काट दिए गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी. जबकि गुरजंट सिंह का हाथ काट दिया गया था और वह गंभीर हालत में अमृतसर में भर्ती कराया गया. इस मामले पर आरोपों से घिरी अकाली दल ने इस घटना को गैंगवार का मामला बताया. सोमवार को राज्यसभा में मायावती के नेतृत्व में बीएसपी भी हमलावर रही. पूरे दिन कामकाज नहीं हुआ. मायावती ने सबसे पहले पंजाब मुद्दे को उठाना शुरू किया. मायावती ने पंजाब के अबोहर में दलित लड़कों के साथ हुई घटना को शर्मनाक बताते हुए अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गयी.
(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here