Pema Khandu Congress Arunachal Pradesh

0

HIT ***** (News Rating Point) 23.07.2016
36 साल के युवा पेमा खांडू सबसे कम उम्र के अरुणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की वजह से चर्चा में रहे. खांडू की सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. 46 विधायकों ने मुख्यमंत्री के पक्ष में और विपक्षी भाजपा के 11 सदस्यों ने विरोध में मत दिया. राज्यपाल तथागत रॉय ने कल देर रात जल्दबाजी में बुलाए गए विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में खांडू से सदन में बहुमत साबित करने को कहा था. पेमा खांडू ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रैजुएट किया है. वे पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र हैं. दोरजी की मृत्यु 2011 में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हो गई थी. पेमा अरुणाचल के एन्वायरन्मेंट एंड वाटर रिसोर्स मिनिस्टर रहे हैं. वे मुक्तो (सुरक्षित) क्षेत्र से विधायक हैं. वे 2010 में तवांग जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके है. राज्य में जारी राजनीतिक उथल पुथल के दौर के बाद 17 जुलाई को खांडू ने राज्य के नौंवे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=4ACuzf0Gu_s” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=5qSpk3_Cj0o” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here