(News Rating Point) 01.07.2016
मुख्य सचिव आलोक रंजन गुरुवार को रिटायर होने के बाद उनका चार्ज कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) प्रवीर कुमार ने संभाला. वह कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर काम देखेंगे. सीएम पांच जुलाई को विदेश दौरे से लौटने के बाद पूर्णकालिक मुख्य सचिव की नियुक्ति पर फैसला लेंगे. पत्रिका ने लिखा कि 1982 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीर कुमार यूपी सरकार के लिए हमेशा चहेते रहे हैं. चाहे बात कुंभ के आयोजन की तैयारी हो या फिर सीजी सिटी बनाने की योजना अथवा सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो की परियोजना बनाने की, प्रवीर कुमार हमेशा सरकार के मापदंडों में खरे उतरे हैं. इसलिए उन्हें कुंभ आयोजन के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित किया था. बिना किसी विवाद के काम को अंजाम देने वाले प्रवीर कुमार का कहना है कि सीएम अखिलेश यादव की परिकल्पना को जमीन पर उतारना ही उनका उद्देश्य है.