Preeti Mahapatra UP / Gujarat

0

HIT *** (News Rating Point) 04.06.2016
सियासत में अचानक इस सप्ताह प्रीती महापात्रा का नाम चर्चा का विषय बना. पहले हां, फिर ना और फिर हां..करीब दो घंटे तक पर्दे के पीछे चले हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद भाजपा निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति महापात्र के पक्ष में खड़ी हो गई. आखिरी वक्त पर राज्यसभा के लिए नामांकन करने पहुंची प्रीति के प्रस्तावकों में भाजपा के विधायकों ने हस्ताक्षर किए. राज्यसभा में गुजरात से आई निर्दलीय प्रीति महापात्र ने सपा, बसपा और कांग्रेस के राज्यसभा और एमएलसी प्रत्याशियों में खलबली मचा दी है. अखबारों ने लिखा कि प्रीति के नामांकन से विधानसभा चुनावों से ऐन पहले विधायकों की चांदी हो जाए तो हैरत नहीं. गुजरात के अरबपति हीरा व्यापारी हरिहर महापात्र की पत्नी प्रीति महापात्र एनजीओ चलाती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी पहचान नरेंद्र मोदी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बना रखी है. मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रीति द्वारा गरीबों के लिए बनाए गए क्लीन टायलेट्स के काम की तारीफ कर चुकी है. प्रीति ने नामांकन के बाद पत्रकारों से कहा कि वे यूपी की सेवा करने आई हैं. लेकिन नामांकन के साथ ही जिस तरह उनकी तस्वीरें वायरल हुईं और जिस तरह की मीडिया ने रिपोर्टिंग की. सोशल मीडिया पर एक तबका इस ट्रेंड के विरोध में उनके साथ खड़ा हो गया और इसको लेकर चर्चा शुरू हो गयी.

(अखबारों, चैनलों और अन्य स्रोतों के आधार पर)
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=8y8YSfEz27g” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=DfzdMkzPXSU” width=”400″ height=”300″]
[su_youtube url=”https://www.youtube.com/watch?v=wG4usTuA3CI” width=”400″ height=”300″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here